चर्चा में है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का ये अनोखा कपल

By Aajtak.in

February 14, 2023

दुल्हन खुशबू 22 साल की है. इस शादी से दोनों परिवार बहुत खुश हैं.

शादी के बाद दोनों परिवार वाले खुश हैं. उनका कहना है कि अब उनकी चिंता खत्म हो गई है.

अलीगढ़ के जीवनगढ़ की गली नंबर 8 में इमरान अपनी मां के साथ रहते हैं. वे होटल में काम करते हैं.

अलीगढ़ के इमरान की ऊंचाई करीब  3 फीट 4 इंच है. उनके भाई-बहनों की शादी हो चुकी है. मगर, इमरान की हाइट कम होने के कारण उनके बराबर की दुल्हन नहीं मिल पा रही थी. 

इमरान की मां को पता चला कि पटवारी नगला भगवान गढ़ी में रहने वाली खुशबू की भी लंबाई तीन फीट है. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे के रिश्ते की बात की.

इमरान की मां ने खुशबू के परिवार से संपर्क किया और अपने मन की बात बताई. 22 साल की खुशबू के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया.  इसके बाद दोनों की शादी कर दी गई.