धोनी-साक्षी का 6 मंदिरों में शक्ति पूजा और अनुष्ठान, अल्मोड़ा के गांव में लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

16 Nov  2023

विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत हासिल की है. पूरा देश इसकी खुशी मना रहा है.

तो वहीं, भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ उत्तराखंड पहुंचे हैं. दरअसल, वो इन दिनों छुट्टियां मनाने के लिए अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा आए हुए हैं.

महेंद सिंह धोनी ने अपने इस ट्रिप के बारे में यूं तो किसी को भी नहीं बताया. लेकिन जैसे ही अल्मोड़ा में यह बात फैली कि माही यहां आए हैं तो फैन्स की भीड़ उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़ी.

माही ने भी किसी फैन को निराश नहीं किया. उन्होंने सबके साथ फोटो खिंचवाई और उनसे बात की.

फैन्स को माही की यह सादगी बहुत अच्छी लगी. उन्होंने कहा कि जैसा धोनी के बारे में उन्होंने सुना था, वो बिल्कुल वैसे ही हैं. बिल्कुल सिंपल और डाउन टू अर्थ.

बता दें, माही इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर है. बुधवार को वह अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा जिले के जैंती तहसील के ल्वाली गांव पहुंचे थे.

इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी उत्तराखंडी कल्चर में दिखे.धोनी ने अपने कुल देवता के मंदिर में कुल गुरु गोरखनाथ और हरज्यूं देवता सहित गांव के ही चार अन्य मंदिरों में पूजा और हवन किया.

हवन के बाद महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने बुजुर्गों के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया.

ग्रामीण महिलाओं ने साक्षी का पारंपरिक च्यूड़े से पूजन कर स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया.