नोएडा के रेव पार्टी में पकड़े गए 9 सांप अब यूट्यूबर एल्विश यादव के गले की फांस बन गए हैं
नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर एफआईआर दर्ज की है, इसमें एल्विश का भी नाम शामिल है.
रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई किए जाने को लेकर पकड़े गए आरोपियों ने एल्विश यादव का नाम लिया है.
पुलिस ने पार्टी वाली जगह से स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद की है.
2 नवंबर को पकड़े गए पांच आरोपी नोएडा के सेक्टर 51 में स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल में कुल 9 सांप और उसका जहर लेकर पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक ऐसी पार्टियों में विदेशी लड़कियों को भी बुलावाया जाता था और स्नेक वैनम सहित अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता था.
इस मामले में जो धाराएं लगाई गईं हैं वो गैर जमानती हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि एल्विश के खिलाफ अगर पुख्ता सबूत हुए तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.