अमानत बंसल ने 15 साल की उम्र में किया था भरतनाट्यम, बनेंगी शिवराज की बहू

18 Sept 2024

By Aajtak.in

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई तय हो गई है.

Photo: Social media

शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की है. सगाई समारोह 17 अक्टूबर को आयोजित होगा, जिसमें कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई अमानत बंसल से होगी.

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर खुद इस खबर की जानकारी साझा की है.

अमानत बंसल देश के प्रसिद्ध शू ब्रांड लिबर्टी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में MSc की पढ़ाई की है.

अमानत के पिता अनुपम बंसल लिबर्टी शूज़ कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और उनकी मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया (COWE) के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं.

अमानत ने 15 साल की उम्र में भरतनाट्यम अरंगेत्रम किया था और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रही हैं.

कार्तिकेय सिंह चौहान अपने पिता शिवराज सिंह की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए सक्रिय हैं और 2013 से चुनाव प्रचार में हिस्सा लेते आ रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की भी 4 महीने पहले सगाई हुई थी. कुणाल की सगाई भोपाल के डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुई थी.

अमानत बंसल की मां रुचिता बंसल ने सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिससे दोनों परिवारों के बीच रिश्ते की पुष्टि हुई है.