बिलख पड़ा सारस, रो पड़ा आरिफ...

By Aajtak.in

12  April 2023

उत्तर प्रदेश के राज्य पक्षी सारस और अमेठी के आरिफ की दोस्ती के चर्चे इन दिनों खासे चर्चा में हैं.

सारस अभी कानपुर के चिड़ियाघर में है. उसे क्वारंटाइन में रखा गया है. 

लंबे समय से आरिफ और सारस ने एक-दूसरे को देखा नहीं था. इसलिए आरिफ जू में सारस से मिलने के लिए पहुंचे.

जैसे ही आरिफ ने सारस को देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. सारस को पिंजरे में रखा गया है और कुछ लोगों के अलावा उसके पास जाने से सभी को मनाही है.

आरिफ ने सारस से बोला कि, “पहचान गए?” ये सुनते ही सारस अपने बाड़े के अंदर ही कूदने लगा.

बाड़े के अंदर परेशान सारस से आरिफ ने कहा कि एक बार उछल के दिखाओ. आरिफ के ये कहते ही सारस अपने छोटे से बाड़े के अंदर ही उड़ने लगा.

कुछ समय रुकने के बाद आरिफ को जाना पड़ा. क्योंकि सारस बहुत तेज से अपने पंख फड़फड़ा रहा था, इसलिए उसके घायल होने का डर था.