केदारनाथ के बाद अब भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं.
बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी श्रद्धालु बेहद उत्साह में नजर आए.
श्रद्धालुओं ने 'जय बद्रीविशाल' के जयकारे लगाए. साथ ही वे झूमते हुए नजर आए.
मंदिर को 15 टन से अधिक फूलों से सजाया गया. पहली पूजा और आरती देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से हुई.
12 महीने भगवान विष्णु जहां विराजमान होते हैं, उस सृष्टि के आठवें बैकुंठ धाम को बद्रीनाथ के नाम से जाना जाता है.
मान्यता है कि भगवान विष्णु यहां 6 महीने विश्राम करते हैं और 6 महीने भक्तों को दर्शन देते हैं.
बद्रीनाथ दर्शन के लिए और क्या क्या तैयारियां की गई हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.