अमृत भारत ट्रेन को लेकर राम भक्तों के साथ साथ अन्य रेल यात्री भी इसका किराया जानने के लिए उत्सुक हैं. हम आपको बताते है, अमृत भारत ट्रेन का फेयर कितना होगा.
दरभंगा से आनंद विहार स्लीपर क्लास का किराया लगभग 570 रुपये होगा. वहीं, अनारक्षित बर्थ के लगभग 340 रुपये लगेंगे.
अगर आप दरभंगा से अयोध्या की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको स्लीपर क्लास का भाड़ा लगभग 347 रुपये देने होगा.
दरभंगा से अयोध्या की यात्रा जरनल क्लास से करने पर आपका टिकट 200 रुपये का होगा.
आप अमृत भारत ट्रेन से 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो रेलवे के रेट चार्ट के हिसाब से स्लीपर क्लास के 65 तो जरनल क्लास का 35 रुपये देने होंगे.
बता दें कि 1 जनवरी को दरभंगा से इस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. 30 दिसंबर को अयोध्या धाम जं. से दरभंगा के लिए अमृत भारत ट्रेन का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जायेगा.