अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया दूसरी ट्रेनों से महंगा होगा या सस्ता? देखें डिटेल्स

30 Dec 2023

अमृत भारत ट्रेन को लेकर राम भक्तों के साथ साथ अन्य रेल यात्री भी इसका किराया जानने के लिए उत्सुक हैं. हम आपको बताते है, अमृत भारत ट्रेन का फेयर कितना होगा.

Amrit Bharat Ticket Price

दरभंगा से आनंद विहार स्लीपर क्लास का किराया लगभग 570 रुपये होगा.  वहीं, अनारक्षित बर्थ के लगभग 340 रुपये लगेंगे.

Amrit Bharat Ticket Price

अगर आप दरभंगा से अयोध्या की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको स्लीपर क्लास का भाड़ा लगभग 347 रुपये देने होगा.

Amrit Bharat Ticket Price

दरभंगा से अयोध्या की यात्रा जरनल क्लास से करने पर आपका टिकट 200 रुपये का होगा.

Amrit Bharat Ticket Price

आप अमृत भारत ट्रेन से 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो रेलवे के रेट चार्ट के हिसाब से स्लीपर क्लास के 65 तो जरनल क्लास का 35 रुपये देने होंगे.

Amrit Bharat Ticket Price

बता दें कि 1 जनवरी को दरभंगा से इस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. 30 दिसंबर को अयोध्या धाम जं. से दरभंगा के लिए अमृत भारत ट्रेन का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जायेगा.

Amrit Bharat Ticket Price

अयोध्या से दरभंगा के बीच चलेगी अमृत भारत ट्रेन! जानें रूट, किराया और पूरा शेड्यूल