हाई स्पीड, आधुनिक सुविधाएं और जनरल जितना किराया! जानें अमृत भारत एक्सप्रेस की खासियत

25 Dec 2023

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस और सेमी हाई स्पीड वंदे भारत को लोगों ने खूब सराहा लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस के महंगे किराए ने निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सफर मुश्किल बना दिया. 

Amrit Bharat train

देश की आम जनता की इसी जरूरत को देखते हुए भारतीय रेलवे अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है.

Amrit Bharat train

22 बोगियों वाली इस ट्रेन में AC कोच की बजाय सभी कोच स्लीपर और जनरल कोच है लेकिन सुविधाएं वंदे भारत जैसी ही आधुनिक हैं.

Amrit Bharat train

इस नई ट्रेन में CCTV कैमरों से लैस ट्रेन की बोगियां, अत्याधुनिक शौचालय, बोगियों में सेंसर वाले वाटर टैप के साथ गॉर्ड और मेट्रो की तर्ज पर अनाउंसमेंट सिस्टम के इंतजाम होंगे.

Amrit Bharat train

अमृत भारत एक्प्रेस का किराया सामान्य ट्रेनों से कम रखने का प्लान है, जिससे देश की आम जनता रेलवे के आधुनिक सुविधाओं का लाभ ले सकें.

Amrit Bharat train

देश की पहली अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत माता-सीता के जन्मस्थली से श्री राम के जन्मस्थली को जोड़ेगी. इस ट्रेन की शुरुआत की तारीख उस दिन को रखा गया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. 

Amrit Bharat train

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में देश की पहली अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे. ये दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक जाएगी.

Amrit Bharat train

अयोध्या में मोदी 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा 2 अमृत भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाएंगे. इसमें पहली बिहार के दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली जाएगी और दूसरी मालदा से बैंगलुरु जाएगी.

Amrit Bharat train

बेहतरीन सुविधाओं से लैस इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों में किराया बेहद कम रखा गया है लेकिन रफ़्तार और सुरक्षा का पूरा पूरा ख्याल रखा गया है. 

Amrit Bharat train