02 Feb 2024
राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित अमृत उद्यान की खूबसूरती सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. 2 फरवरी से इसे आम दर्शकों के लिए खोल दिया गया है.
आइये जानते हैं, इस साल यहां कौन-कौन सी चीजें आकर्षण का प्रमुख केंद्र है.
अमृत उद्यान में 225 साल पुराना शीशम का पेड़ है. ये इस बार प्रमुख आर्कषण का केंद्र है.
इस बार आकर्षण का केंद्र ट्यूलिप से सजा थीम गार्डन भी रहने वाले है.
ट्यूलिप को इस तरह से लगाया गया है कि सुबह सूरज की पहली किरण पड़ने से लेकर जब शाम ढलेगी, तब तक ट्यूलिप खिलने का सिलसिला जारी रहेगा.
बोनसाई गार्डन हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का ध्यान खींचेगा. इस बार इसमें कुछ खास पेड़ देखने को मिलेंगे.
म्यूजिकल फाउंडेशन यहां के बेहद खूबसूरत नजारे में से एक है.
अमृत उद्यान में हाट और एग्जिबिशन भी देखने को मिलेगी. यहां कई चीजों की प्रदर्शनी सजेगी.
यहां एक पिलखन का पेड़ भी मौजूद है जहां एक प्रकृतिक क्लासरूम के रूप में सुदंर तरीके से सजाया गया है.
राष्ट्रपति भवन परिसर का सेंट्रल लॉन तो देखते ही बनता है. यहां चारों तरफ बस सुंदर फूल और पौधे हैं.
पिलखन पेड़ के पास एक पुष्प घड़ी भी है जो फूलों से बनाई गई है. यह भी लोगों के लिए प्रमुख आकर्षणों में से है.
सर्कुलर गार्डन जिसके चारों तरफ हरियाली है ओर बीच में पानी का छोटा सा तलाब जो इसके खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.