4 राज्यों को जोड़ेगा 6 लेन वाला अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे, देखें शानदार तस्वीरें

Aajtak.in

08 July 2023

भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे 6 लेन अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के एक भाग यानी राजस्थान वाले हिस्से का आज (8 जुलाई) पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.

Amritsar Jamnagar Expressway

राजस्थान वाला हिस्सा मतलब हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली गांव से जालौर जिले के खेतलावास गांव तक बने एक्प्रसवे के हिस्से का उद्घाटन है. ये लगभग 10,950 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है.

Amritsar Jamnagar Expressway

ये एक्सप्रेसवे देश के 4 राज्यों पंजाब, राजस्‍थान, हरियाणा और गुजरात को जोड़ेगा. अमृतसर को जामनगर से जोड़ने वाला ये ग्रीनफील्ड एक्प्रेसवे 917 किमी लंबा होगा. 

Amritsar Jamnagar Expressway

अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर से 7 बंदरगाह, 9 प्रमुख एयरपोर्ट और एक मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क जुड़ेंगे. 

Amritsar Jamnagar Expressway

ये एक्सप्रेसवे अमृतसर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और कच्छ जैसे पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. 

Amritsar Jamnagar Expressway

यह एक्सप्रेस वे बठिंडा, बाड़मेर और जामनगर की 3 प्रमुख तेल रिफाइनरी को जोड़ने वाला भारत का पहला एक्सप्रेसवे होगा. 

Amritsar Jamnagar Expressway

यह एक्सप्रेसवे पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों को जामनगर और कांडला के प्रमुख बंदरगाहों से जोड़ेगा.

Amritsar Jamnagar Expressway

कुल मिलाकर अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर भारत के अलग-अलग राज्यों को जोड़ेगा जिससे ना सिर्फ एक शहर से दूसरे शहर की दूरी कम होगी बल्कि यात्रा के समय में काफी कमी आएगी. 

Amritsar Jamnagar Expressway

इसका सीधा फायदा माल ढुलाई में मिलेगा, जिससे देश की आर्थिक रफ्तार और तेज होगी. दिसंबर 2025 तक ये परियोजना पूरी होगी.

Amritsar Jamnagar Expressway