अमृतसर टू कनाडा... बिजनेस क्लास में सफर करेंगे स्ट्रीट डॉग्स

07 July 2023

By: Aajtak.in

अमृतसर की दो स्ट्रीट डॉग कनाडा भेजी जाएंगी. कनाडाई महिला ने दोनों को अडॉप्ट किया है.

NGO प्रमुख नवनीत कौर बताती हैं कि वह खुद कनाडा में रहती हैं और उनके पास भी दो स्ट्रीट डॉग्स हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लिया है. 

नवनीत कहती हैं कि उन्होंने साल 2020 में NGO बनाया था. कनाडाई महिला ने लिली और डेजी नाम की दो फीमेल डॉग को अडॉप्ट किया है. 

नवनीत के मुताबिक, इन फीमेल डॉग्स को गोद  लेने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब 15 जुलाई को फ्लाइट के जरिए इन्हें कनाडा ले जाया जाएगा. 

15 जुलाई को बिजनेस क्लास में दोनों फीमेल स्ट्रीट डॉग सफर करेंगीं और कनाडा जाएंगी.

नवनीत कहती हैं कि NGO के जरिए हम स्ट्रीट डॉग्स के संरक्षण के लिए काम करते हैं.