बेटी की शादी में दोस्त  बन गए दो जानी दुश्मन

By Aajtak.in

दोस्ती में बदली दुश्मनी

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी शामिल हुए. एक समय में दोनों के बीच भयानक दुश्मनी के दौर को भी बिहार ने देखा है.

एक वक्त में पप्पू यादव और आनंद मोहन को एक दूसरे का जानी दुश्मन माना जाता था. कोसी क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दिनों के बीच कई बार मुठभेड़ भी हुई  थी जिसमें कइ लोगों की जाने गई थी. 

पप्पू यादव और आनंद मोहन के बीच दुश्मनी को लेकर सहरसा का पामा और पूर्णिया के भंगरा कांड की यादें आज भी लोगों के जेहन में है. कोसी क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर इनके समर्थकों के बीच हजारों गोलियां चली होंगी. ऐसा नहीं है कि इन दोनों के बीच कोई व्यक्तिगत लड़ाई थी.  

उस दौरान बिहार में ऐसा सामाजिक ताना-बाना बुना गया था कि जात की लड़ाई खुल कर सामने आ गई थी और अपनी-अपनी जातियों के प्रोटेक्शन को लेकर आनंद मोहन सिंह और पप्पू यादव लड़ाई लड़ रहे थे. बिहार में वो लालू प्रसाद यादव का दौर था. जहां मंडल और कमंडल की जोरआजमाइश चल रही थी.

5 बार लोकसभा सांसद रहे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के गैंग के साथ आनंद मोहन की लंबी अदावत चली. उस वक्त कोसी के इलाके में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. जब सत्ता में बदलाव हुआ खासकर 1990 में, तो राजपूतों का दबदबा बिहार की राजनीति में कम हो गया था.

शादी समारोह के दौरान पप्पू यादव नए जोड़े को शादी की शुभकामनाएं देते हुए नजर आए और आनंद मोहन के बेटे से गले भी मिले. दुश्मनी को भूल कर पप्पू यादव शादी समारोह के दौरान आनंद मोहन के परिवार के हर शख्स से मिले.

पिता आनंद मोहन,भाई चेतन आनंद के साथ बेटी सुरभि आनंद भी भावुक दिखीं. पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की शादी में बिहार के सीएम नितीश कुमार भी पहुंचे और जोड़े को आशीर्वाद दिया.