बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद का विवाह 15 फरवरी को पटना में होने जा रहा है
सुरभि आनंद की सगाई मुंगेर के रहने वाले राजहंस सिंह से हुई है
राजहंस साल 2019 के यूपीएससी क्वालिफाइड हैं. वर्तमान में वह रेलवे में IRTS ऑफिसर के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं.
राजहंस के पिता एक सामान्य किसान हैं और फिलहाल मुंगेर के बेटवन बाजार में रहते हैं.
सुरभि के मंगेतर राजहंस का जन्म उनके पैतृक गांव दियारा इलाके के जन्मडिग्री में हुआ था. बाद में इनके पिता मुंगेर आकर बस गए थे.
आनंद मोहन के होने वाले दामाद की प्रारंभिक पढ़ाई मुंगेर के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई. बाद में आगे की तैयारी पटना में की.
कैसे हुआ रिश्ता
आनंद मोहन जब राजनीति में थे तब उनका मुंगेर आना होता था. उस दौरान राजनेता वह राजहंस के घर पर भी आते थे, क्योंकि इनके परिवार में भी कई लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे.
वहीं, इस रिश्ते की बात आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और उनके एक दोस्त के बीच हुई, तो राजहंस के बारे में उन्हें बताया गया.
जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई और शादी के लिए तैयार हो गए.
वहीं, इस रिश्ते से मुंगेर में रह रहे राजहंस के परिवार और रिश्तेदार भी काफ़ी खुश हैं और इस शादी को एंज्वॉय करने के लिए उत्साहित हैं.
बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पिछले ही सप्ताह आनंद मोहन 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं. वह सहरसा जेल में बंद थे.
बाहुबली की बेटी सुरभि भी पेशे से वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं.