आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और आयुषी ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई

By Aajtak.in

आनंद मोहन के बेटे चेतन की सगाई एकदम शाही अंदाज में हुई. पटना के एक फार्म हाउस में कृत्रिम तालाब के बीच में नाव पर चेतन ने आयुषी को रिंग पहनाई. 

बधाई देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश, कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद  थे. 

 रिंग पहनने के बाद दोनों ही शाही अंदाज में गाड़ी पर बैठ कर हॉल के अंदर बने मंच पर गए, जहां दोनों ने मिलकर केक काटा. 

आनंद मोहन ने कहा कि इस रिहाई का इंतजार मुझे और मेरे समर्थकों को सालों से था, मेरी बहू मेरे लिए लकी साबित हुई है,

सीएम के अलावा ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी, विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर समेट तमाम विधायक और मंत्री आनंद मोहन को बधाई देने पहुंचे.

आनंद मोहन ने कहा कि मैं 17 साल की उम्र में ही जेल जा चुका था, आलोचना और प्रसंशा तो होते रहती है.

आनंद मोहन ने कहा कि मायावती ने भी मेरी आलोचना की है, ये उनकी राय है. फिलहाल मुझे कानून के तरफ से रिहा किया गया है, इसके लिए मैं काफी खुश हूं.