नन्ही परियां अब किसे कहेंगी पापा... अनंतनाग में शहीद अफसरों के घर पसरा सन्नाटा
14 Sept 2023
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडर मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई नेताओं ने शहीद अफसरों को श्रद्धांजलि दी है. इन तीनों शहीद अफसरों की शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी हैं.
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह पंचकूला के सेक्टर 26 के रहने वाले थे. उनकी साल 2016 में जगमीत ग्रेवाल से शादी हुई थी.
दोनों के दो बच्चे हैं. मनप्रीत का एक बेटा कबीर सिंह 6 साल का है. जबकि, बेटी वाणी महज दो साल की है.
वहीं, शहीद होने वाले मेजर आशीष धोनैक हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले थे. तीन बहनों में इकलौते भाई थे. मेजर आशीष की 2 साल पहले ही मेरठ से जम्मू में पोस्टिंग हुई थी.
करीब 9 साल पहले जींद से अशीष की शादी हुई थी. पत्नी ज्योति गृहिणी है और पांच साल की बेटी वामिका स्कूल में पढ़ती है.
वहीं, शहीद डीएसपी हुमायूं भट्ट की फैमिली में उनकी पत्नी और दो महीने की बेटी है. उनकी शादी बीते साल हुई थी. उनके पिता गुलाम हसन भट्ट पूर्व DIG हैं.
वे मूलतः पुलवामा जिले के रहने वाले हैं. अब ये परिवार बड़गाम के हुमहामा इलाके में एक कॉलोनी में रहता है.
हुमायूं भट्ट बीते तीन साल से जम्मू कश्मीर पुलिस में बतौर डीएसपी कार्यरत थे. उनके पिता रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर हैं. हुमायूं की पत्नी प्रोफेसर हैं.
शहादत की खबर मिलते ही तीनों अफसरों के घरों पर सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.