01 Oct 2024
भारत के एक राज्य में एक्साइज पॉलिसी में बदलाव हुआ है, जिसके बाद अब शराब की बोतल 99 रुपये में भी मिल जाएगी.
All Photo Credit- Pexels
ये बदलाव आंध्र प्रदेश में हुआ है. आंध्र प्रदेश में नई एक्साइज पॉलिसी को सितंबर में अप्रूवल मिल गया था, अक्टूबर से लागू हो रही है.
नई लिकर पॉलिसी के तहत अब राज्य में शराब की कीमतें कम कर दी गई हैं. नए नियमों में एफोर्डेबल लिकर की रेट 99 रुपये तय की गई है.
अब आंध्र प्रदेश में 180 एमएल शराब की बोतल को 99 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें कई ब्रांड शामिल हैं.
नई पॉलिसी में दुकानों का निजीकरण हो जाएगा और शराब की दुकानें भी 3 घंटे ज्यादा खोली जाएंगी.
प्राइवेट प्लेयर्स के हाथ में रिटेल का काम आ जाएगा, जिसके बाद शराब के रेट कम होंगे और कई शराब 99 से भी रुपये में मिलेंगी.
इसके साथ ही अब ऑनलाइन ल़ॉटरी के जरिए प्रदेश में शराब के लाइसेंस बांटे जाएंगे. वहीं तिरुपति के अलावा कई जगह प्रीमियम शॉप्स भी खोली जाएंगी.
साथ ही सरकार ने लाइसेंस के रेट बढ़ा दिए हैं. माना जा रहा है कि इससे राज्य सरकार को 2000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के रेवेन्यू की उम्मीद है.