डोली से बेटी की विदाई, पिता ने खर्चे 30 हजार

@Aajtak

14 मई 2023

मूलरूप से यूपी के देवरिया जिले के कड़जहा गांव के रहने वाले विजय सिंह ने बेटी अंजली की शादी के बाद उसे डोली में बिठा कर विदा किया. विजय अपने परिवार के साथ वर्तमान में मुंबई में रहते हैं.

मुंबई में रहता है परिवार

पुराने रीति-रिवाजों को जिंदा रखने के लिए उनके परिवार ने बेटी अंजली को डोली में बिठाकर विदा किया.

बी-फार्मा की पढ़ाई कर चुकी अंजली को डोली के लिए परिवार ने 30 हजार रुपये खर्च किए. अंजली की ससुराल ग्राम जंगल बेलवा में है.

डोली में बैठकर विदा होने पर अंजली बहुत खुश नजर आईं.

डोली उठाने वाले कहारो 2 घंटे तक चलने के बाद अंजली की डोली को उनकी ससुराल पहुंचा दिया.

अंजली के भाई-बहन और अन्य लोग डोली के साथ पैदल-पैदल अंजली के ससुराल तक गए.