भारत लौट रही अंजू, क्यों डर रहा नसरुल्लाह ?

30 Oct 2023

रिपोर्ट: हिमांशु शर्मा

राजस्थान में अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी नसरुल्लाह के पास पाकिस्तान पहुंची अंजू अब वापस भारत लौट रही है.

नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू बेशक अपनी मर्जी से भारत जा रही है. लेकिन अंजू को लेकर वह परेशान है. उसे अंजू की सुरक्षा को लेकर डर सता रहा है.

नसरुल्लाह ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि भारत सरकार अंजू के साथ अच्छा बर्ताव करेगी. अंजू पुलिस के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.

उसने कहा कि लेकिन जिस तरह से भारत में अंजू को लेकर बातें उड़ी हैं, उसे देखते हुए वह डरा हुआ है. उसे डर है कि कहीं अंजू के साथ कुछ गलत न हो जाए.

अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्ला ने कहा कि सबसे पहले वो अपने बच्चों से मुलाकात करेगी और उसके बाद आगे का जो भी फैसला होगा वो खुद लेगी.

नसरुल्लाह ने कहा कि उसको भी भारत आना है. वो आने के लिए तैयार है. लेकिन उसके मन में सुरक्षा को लेकर कई सवाल हैं. जैसे भारत में सरकारी एजेंसियां उसे कितना सपोर्ट करेंगी?

साथ ही ये भी कहा कि मुझे इस बात की चिंता है कि अब अंजू कहां रहेगी. क्योंकि उसका भिवाड़ी वाला मकान तो खाली करवा दिया गया है.

दूसरी तरफ भारत में मौजूद अंजू के पति अरविंद ने कहा कि उनको अंजू के भारत आने की कोई जानकारी नहीं है. अरविंद ने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ खुश हैं. उन्हें अंजू की जरूरत नहीं है अब.