अंजू ने पाकिस्तान मीडिया को इंटरव्यू दिया है. उसने भारत, पाकिस्तान और नसरुल्लाह को लेकर बात की है. साथ ही भारत में रह रहे अपने बच्चों को लेकर भी बात की है.
अंजू ने कहा ''जब नसरुल्लाह ने उन्हें बताया कि वो पाकिस्तान से हैं तो मुझे काफी अच्छा लगा, मैं काफी एक्साइटेड हो गई. मुझे पाकिस्तान सुनकर कोई खौफ नहीं आया.''
अंजू कहती है कि हमारी दोस्ती गहरी हो गई और हम फेसबुक से व्हाट्सएप पर आ गए और बात होने लगी. फिर हमने मिलने की प्लानिंग की.
अंजू ने आगे कहा कि फिर मैंने पाकिस्तान आने का फैसला किया. मैं नसरुल्लाह के बताए तरीकों से पाकिस्तान पहुंची.
अंजू उर्फ फातिमा का कहना है कि मुझे अपने बच्चों की याद तो आती है. उनको मैं यहां लेकर आऊंगी, किसी भी हालत में बच्चों को हासिल करूंगी.
नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू से उसकी शुरुआती बात फेसबुक पर हुई. उसके बाद अंजू ने वाट्सएप नंबर मांग लिया. चैट करने की जगह अंजू ने मुझे वीडियो कॉल कर दिया. नसरुल्लाह ने कहा मैं वीडियो कॉल से डर गया था.
नसरुल्लाह ने बताया कि उन्होंने ही पहले अंजू को बोला कि वो उन्हें लाइक करते हैं जिसके बाद अंजू भी उन्हें पसंद करने लगी और बात आगे बढ़ गई.
Credit: Getty Images