जुलाई महीने में भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू खूब सुर्खियों में रह चुकी है. इस बीच अब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे अंजू को पाकिस्तान में टॉर्चर किया जा रहा है. वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि अंजू को पाकिस्तान जाना भारी पड़ा.
विचलित कर देने वाले इस वीडियो में एक आदमी, एक महिला को बुरी तरह बेल्ट से पीट रहा है. महिला दर्द से चीख रही है लेकिन आदमी लगातार उसे बेल्ट मारे जा रहा है.
वीडियो के जरिए दावा किया गया कि ये महिला अंजू है जिसके साथ पाकिस्तान में क्रूरता हो रही है. यह क्रूरता उसका दोस्त नसरुल्ला और एक महिला कर रही है.
लेकिन इस वीडियो की सच्चाई अब सामने आ गई है. यह वीडियो अंजू का नहीं है. किसी और महिला का है.
लेकिन इस वीडियो की सच्चाई अब सामने आ गई है. यह वीडियो अंजू का नहीं है. किसी और महिला का है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो 17 जनवरी 2019 की एक न्यूज में भी लगा था. यह केस भी राजस्थान के भरतपुर का बताया गया.
वहीं, कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारपीट का ये वीडियो बिहार के बाढ़ इलाके का है. तो कुछ की मानें तो ये वीडियो गुजरात के जामनगर का है.
इसलिए यहां ये कह पाना मुश्किल है कि वीडियो कहां का है, लेकिन ये बात स्पष्ट है कि इसका पाकिस्तान गई अंजू से कोई लेना-देना नहीं है.
क्योंकि अंजू के पाकिस्तान जाने का मामला जुलाई का है और ये वीडियो सालों से इंटरनेट पर मौजूद है. इसके अलावा वीडियो में दिख रही महिला की शक्ल भी अंजू से मेल नहीं खाती है.