पाकिस्तान में क्या अंजू को सच में आ रही बच्चों की याद... नसरुल्लाह बोला- वो मेंटली ठीक नहीं
19 Sept 2023
राजस्थान की अंजू जुलाई में पाकिस्तान गई थी. दो महीने से ज्यादा हो गए हैं. अब वह वापस भारत आना चाहती है.
अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह ने बताया कि अक्टूबर महीने में अंजू पाकिस्तान से भारत लौट रही है. इसके पीछे का कारण भी नसरुल्लाह ने बताया.
नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान है. उसे उनकी याद सताती है. इसका असर दिखाई भी दे रहा है.
नसरुल्लाह ने कहा कि इस समय अंजू मेंटली ठीक नहीं है. मैं भी चाहता हूं कि वो भारत वापस लौट जाएं. वहां बच्चों से जाकर मिले. ताकि वह बेहतर महसूस कर सके.
इसी के साथ उसने कहा कि अगर संभव हुआ तो वो भी अंजू के साथ भारत आएगा. बस वीजा के लिए अप्लाई करना होगा उसे.
बता दें, अंजू पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है. शादीशुदा होने के बावजूद उसने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह किया. फिलहाल वो पाकिस्तान में ही है.
भारत के राजस्थान में अंजू के पति अरविंद ने उसके और नसरुल्लाह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
अब अंजू कह रही है कि उसे बच्चों की याद आ रही है और वो दो महीने बाद भारत आएगी.
इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.