जानिए पाकिस्तान के लोगों के बारे में क्या है अंजू की राय
By Aajtak.in
18 September 2023
पाकिस्तान पहुंची अंजू जल्द ही भारत लौट सकती है. वहां रहकर उसने पाकिस्तान के बारे में काफी कुछ जाना और सीखा है.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अंजू ने बताया कि उसने पुश्तो भाषा के कुछ शब्द सीख लिए हैं.
इसके अलावा अंजू ने बताया कि उसे पाकिस्तान का कल्चर काफी पसंद आया है. वो वहां का पहनावा पहनती है.
अंजू ने पिछले दो महीनों में पाकिस्तान में क्या-क्या सीखा इस बारे में भी बताया.
बताया कि उसे नसरुल्लाह ने पाकिस्तान की काफी खूबसूरत जगहों पर घुमाया.
उसे वहां के खान-पान और रहन-सहन के बारे में काफी कुछ पता लग गया है.
अंजू और नसरुल्लाह पिछले महीने यानी अगस्त में अपनी शादी के बाद पहली बार पेशावर गए थे.
अंजू ने कहा कि मैं पाकिस्तान में इतनी फेमस हो जाऊंगी कभी सोचा नहीं था.
पाकिस्तान के लोगों के बारे में अंजू का कहना है कि उसे पाकिस्तान के लोग काफी अच्छे लगे.
उधर, नसरुल्लाह का कहना है कि अंजू अगले महीने भारत लौट जाएगी. क्योंकि वो मानसिक रूप से ठीक नहीं है.
वह परेशान है. अपने बच्चों को याद कर रही है. अंजू के लिए बेहतर होगा कि वो अपने बच्चों से मिलने के लिए अपने देश चली जाए.
पाकिस्तान में दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वो वापस लौट आएगी. इसमें कुछ समय लगेगा.
ये भी देखें
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?