'
मेंटली डिस्टर्ब
और सनकी है लड़की...' अंजू के बारे में पिता ने कही ऐसी बातें
By Aajtak.in
24 July 2023
राजस्थान से पाकिस्तान गई महिला अंजू मीणा की काफी चर्चा हो रही है.
उनके पति अरविंद का कहना है कि वो उसे बताकर नहीं गई है.
उधर, अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह का भी बयान सामने आया है.
उसने कहा है कि वीजा खत्म होते ही वो भारत लौट जाएगी.
इन सबके बीच अंजू के पिता गया प्रसाद का बयान भी आया है.
वो बेटी के पाकिस्तान जाने के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं.
इसके साथ ही उनका कहना है कि अंजू मेंटली डिस्टर्ब और सनकी है.
कहा कि उससे हमारा कोई वास्ता नहीं है. काफी समय से उससे मिला नहीं हूं.
ये भी देखें
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?