Anju Weds Nasrullah... नसरुल्लाह का हाथ थामे अंजू की ये अदाएं

Anju Weds Nasrullah... नसरुल्लाह का हाथ थामे अंजू की ये अदाएं

राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू की चर्चा इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. इसी बीच खबर आई कि उसने पाकिस्तानी युवक नसरुल्ला से निकाह कर लिया है.

हालांकि, नसरुल्ला और अंजू ने निकाह की बात को अफवाह बताया. लेकिन उनके निकाह की पुष्टि खुद पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी ने की है.

उनका निकाहनामा तो वायरल हुआ ही है. लेकिन उसी के साथ-साथ एक प्री वेडिंग का वीडियो भी सामने आया है.

इस वीडियो में अंजू पाकिस्तानी नसरुल्ला का हाथ थामे वादियों में घूमती नजर आई. दोनों इस वीडियो को भी गलत बताया है. उनका कहना है कि ये एक नॉर्मल वीडियो है. प्री वेडिंग शूट नहीं.

इस वीडियो में अंजू ने सूट पहना है. वहीं नसरुल्ला ने कुर्ता पजामा और कैप पहनी है.

पूरे वीडियो को प्रोफेशनली तरीके से शूट किया गया है. वीडियो की शुरुआत में अंजू वेड्स नसरुल्ला भी लिखा है.

अंजू ने कहा कि एक Vloger ने उनका ये वीडियो बनाया है. लेकिन न जाने क्यों इसे गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.

इसी के साथ उसने कहा कि वो पाकिस्तान सिर्फ घूमने के लिए आई है. नसरुल्ला से शादी करने का उसका कोई इरादा नहीं है. वो सिर्फ उसका दोस्त है.

वहीं, नसरुल्ला का कहना है कि वो अंजू को प्यार करता है. लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है. हां अगर अंजू चाहेगी तो वो जरूर उससे शादी कर सकता है.