अंजू को आई अपने वतन की याद, बोली- पाकिस्तान अच्छा तो भारत...
By Aajtak.in
18 August 2023
राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू को अब भारत की याद आई है.
15 अगस्त के मौके पर अंजू ने देशभक्ति गाने 'ये मेरा इंडिया' पर एक रील बनाई.
ये रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. पाकिस्तान में दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा कि वो भारत की बेटी है.
भारत में उसका जन्म हुआ है, वो भारत जाएगी. पाकिस्तान अच्छा और खूबसूरत है तो भारत भी खूबसूरत है.
भिवाड़ी की रहने वाली अंजू दो बच्चों और पति को छोड़कर बीते महीने प्रेमी नसरुल्ला के पास पाकिस्तान चली गई थी.
अंजू ने पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाया. इसके बाद नसरुल्ला से निकाह कर लिया.
मामला सुर्खियों में आया तो अंजू, नसरुल्ला और अंजू के पति अरविंद की चर्चा होने लगी.
पाकिस्तान से अंजू और नसरुल्ला के कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं.
पाकिस्तान में अंजू को तोहफे मिले तो वहां बातचीत में अंजू ने कई बार पाकिस्तान की तारीफ की.
ये भी देखें
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल