दरअसल, 16 मार्च को अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन अमन के विवाह का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया था. इसमें उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष शामिल हुए .
अमन और समीर के विवाह पश्चात आयोजित आशीर्वाद समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे.
रिसेप्शन में लोकसभा अध्यक्ष और कोटा सांसद ओम बिरला ने भी शिरकत की और जोड़ को सुखद दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.
इस कार्यक्रम में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ पहुंचे. साथ ही मंच पर नवविवाहित अमन पटेल ने भी वरिष्ठ नेता पवार का आगे बढ़कर स्वागत किया.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ भी नवविवाहित जोड़े अमन और समीर को आशीर्वाद देने रिसेप्शन में शामिल हुए. इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी थे.
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नरायण सिंह भी अनुप्रिया पटेल की बहन के रिसेप्शन कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार भी दिखे.
शादीशुदा जोड़े अमन और समीर को शुभकामनएं देने के लिए केंद्रीय महिला और बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी भी पहुंचीं.
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) उप महासचिव और नीलगिरी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद ए राजा रिसेप्शन पार्टी में नजर आए.
विपक्षी दलों में से समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी इस आशीर्वाद समारोह में शिरकत करने पहुंचे.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में अनुप्रिया पटेल के साथी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी आशीर्वाद समारोह में शरीक हुए
भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी सपत्नीक आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए. दंपती ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और मध्य प्रदेश की मुरैना सीट से सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर भी गुरुवार शाम अनुप्रिया पटेल के घर उनकी नवविवाहित बहन को शादी की शुभकामनाएं देने पहुंचे.