29 Feb 2024
By Aajtak.in
मशहूर कवि कुमार विश्वास इस समय मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में 'अपने-अपने राम' की चर्चा में व्याख्यान दे रहे हैं.
Photo: Facebook
बागेश्वर धाम में चल रहे 'अपने-अपने राम' की चर्चा के हर सत्र में बड़ी संख्या में आस्थावान लोग शामिल हो रहे हैं.
Photo: Facebook
बागेश्वर धाम पहुंचने पर पं.धीरेंद्र शास्त्री ने कुमार विश्वास का कुछ इस अंदाज में स्वागत किया.
Photo: Facebook
बागेश्वर धाम में कुमार विश्वास का ये कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. इसमें लाखों की संख्या में लोग कथा सुनने पहुंचे हैं.
Photo: Facebook
कुमार विश्वास और धीरेंद्र शास्त्री एक साथ कुछ इस अंदाज में नजर आए.
Photo: Facebook
कुमार विश्वास ने इस आयोजन के बारे में लिखा- आस्था के आधुनिक तीर्थों में अग्रगण्य श्री बागेश्वर धाम में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय 'अपने-अपने राम' ऊर्जा-सत्र के प्रथम दिवस पर इस अविस्मरणीय आतिथ्य के लिए प्रिय अनुज लोकख्यात आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अशेष स्नेह!
कुमार ने आगे लिखा- लाखों की संख्या में पधार कर इस ऊर्जा-सत्र को ऐतिहासिक बनाने के लिए आप सभी आस्थावानों को सादर प्रणाम.
कुमार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- कल के सत्र में दूर-दूर तक फैले जन-ज्वार का उत्साह आकाश पर था. आज सायं चार बजे समाहार-सत्र में आप सबकी महनीय उपस्थिति पुनः प्रार्थित है.
1 से 8 मार्च के बीच बागेश्वर धाम में भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें मनोज तिवारी, बी प्राक, खेसारीलाल यादव, अक्षरा सिंह, कन्हैया मित्तल, सुरभि चतुर्वेदी, शीतल पांडे व कार्तिदान गढ़वी प्रस्तुति देंगे.