टीना और रिया डाबी बहनों का इस महीने से बन गया है खास कनेक्शन

22 june 2023

Credit: Social Media

चर्चित IAS बहनें टीना डाबी और रिया डाबी का अप्रैल के महीने से खास कनेक्शन जुड़ गया है. 

IAS रिया डाबी ने 7 अप्रैल को IPS अफसर के साथ कोर्ट मैरिज की है.

रिया डाबी अलवर बानसूर में एसीएम पद पर तैनात हैं.

रिया ने IPS मनीष कुमार से शादी की है. मनीष को पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र में मिली हैं. वह ओसामाबाद में सेवाएं दे रहे हैं.

रिया और मनीष कुमार दोनों ने साल 2021 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. LBSNAA में स्पेशल ट्रेनिंग के दोनों की दोस्ती हुई थी. 

अब बात करते हैं उस कनेक्शन की जो दोनों बहनों के जिंदगी में खास बन गया है. रिया की जहां 7 अप्रैल 2023 को हुई. वहीं टीना की शादी 22 अप्रैल 2022 को हुई थी.  

IAS टीना डाबी की शादी 22 अप्रैल 2022 को IAS प्रदीप गवांडे के साथ हुई थी. शादी में बहुत ही कम लोगों को बुलाया गया था.

प्रदीप गावंडे 2013 बैच के IAS ऑफिसर हैं. वह साल 2020 में चूरू कलेक्टर रह चुके हैं. वर्तमान में राजस्थान आर्कोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट (Rajasthan Archeology and Museum Department) में निदेशक हैं. वहीं, टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर हैं.

इसी वजह से दोनों बहनों के लिए अप्रैल का महीना मैरिज मंथ बन गया है.