सैलाब में बह गया था कुल्लू-मनाली हाइवे, अब अस्थायी पुल बनाने में लगे जवान, देखें Drone View

03 August 2024

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है.पहले कुल्लू , मंडी, रामपुर और फिर स्पीति में बादल फटने के बाद जबरदस्त तबाही हुई.

इसमें कई लोगों समेत घर-गाड़ियां भी चपेट में आ गईं. घटनाओं के बाद प्रशासन सहित ,आईटीबीपी के जवान ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया.

कुल्लू में 1 अगस्त को बादल फटने से कुल्लू-मनाली राजमार्ग के कुछ हिस्से बह गए थे. वहां अभी भी रिस्टोरेशन का काम चल रहा है. रामपुर में बादल फटने की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी.

रामपुर के समेज में अभी भी बचाव और बहाली का काम चल रहा है. इसके लिए भारतीय सेना ने एक अस्थायी पुल बनाया है.

सीआईएसएफ जवानों ने प्रभावित रामपुर के समेज में लोगों की संपत्ति को उनके घरों से बचाने का काम भी किया.

आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव डीसी राणा का कहना है कि कल की घटना से मुख्य रूप से रामपुर का समेज क्षेत्र, कुल्लू का बागीपुल क्षेत्र और मंडी जिले का पद्दार क्षेत्र प्रभावित हुआ. 

ये तीन स्थान बादल फटने का केंद्र थे और सूचना मिलने के तुरंत बाद विशेष एजेंसियां मौके पर पहुंचीं. इसमें 53 लोग लापता थे.

लगभग 6 शव बरामद किए गए हैं और लगभग 47 लोग लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.