भारी बारिश और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से झांसी से निकली बेतवा नदी उफान पर है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस दौरान जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे 4 किसान बीच नदी में एक टापू पर फंस गए.
24 घंटे से ज्यादा फंसे रहने के बाद सभी किसानों को सेना की मदद से हेलीकॉप्टर के सहारे रेस्कयू कर लिया गया.
सबसे पहले स्थानीय पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम चित्रकूट से बुलाई गई.
पानी अधिक होने से रेस्क्यू नहीं हो पाया.
जिला प्रशासन ने स्थिति को देख कर किसानों को बचाने के लिए सेना से मदद मांगी.
अनुमति मिलते ही सेना के हेलीकॉप्टर से चारों किसानों को रेस्क्यू कर टापू से बाहर निकल लिया गया.