BY: Rakesh Pant
पिथौरागढ़ के लिपुलेख-तवाघाट सड़क के पास भूस्खलन की वजह से यहां आवाजाही ठप हो गई है.
धारचूला से 45 किमी ऊपर लखनपुर के पास भारी चट्टान दरकने से लिपुलेख-तवाघाट सड़क 100 मीटर खराब हो गई है.
धारचूला और गुंजी में करीब 300 से ज्यादा यात्री फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि सड़क खुलने में 2 दिन लग सकते हैं.
भूस्खलन से कहीं वाहन मलबे में दब गए हैं, तो कहीं जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. फंसने वालों में ज्यादातर कैलाश यात्री हैं.
प्रदेश में इन दिनों मौसम करवट बदल रहा है. जिलों के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.