13 March 2025
MP के छतरपुर कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर सुसाइड कांड में परत दर परत नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी आशी राजा परमार की मां ने अपनी बेटी को बेकसूर बताया है.
इस पूरी घटना को लेकर आशी की मां सविता परमार का कहना है कि मेरी बेटी को झूठा फंसाया गया है.
मां का दावा है कि कोतवाली थाना प्रभारी (टीआई) अरविंद कुजूर एक साल से बेटी आशी को अपनी गोपनीय टीम में मुखबिर के रूप ने रखे हुए थे.
अपनी टीम की सदस्य होने के नाते टीआई कुजूर साहब आशी को को हर महीने 30 से 50 हजार रुपए दिया करते थे.
मां ने स्वीकारा कि टीआई अरविंद कुजूर ने आशी के जन्मदिन और अन्य अवसर पर सोने का हार, अंगूठियां गिफ्ट की थीं.
सविता परमार ने कहा, आशी की खरीदी गई कार में भी थाना प्रभारी ने कुछ पैसे लगाए थे. मगर मेरी लड़की ब्लैकमेल नहीं करती थी.
वहीं, छतरपुर की एडिशनल एसपी विदिता डागर ने बताया कि रेप केस में फंसाने को लेकर टीआई अरविंद कुजूर को ब्लैकमेल किया गया था.
धमकी से परेशान होकर कोतवाली थाने में पदस्त रहे टीआई अरविंद कुजूर ने बीती 6 मार्च की शाम अपने प्राइवेट बंगले पर प्रताड़ित होकर सुसाइड कर दिया था.
सुसाइड कांड मामले में छानबीन के बाद पुलिस ने आशी राजा परमार और उसके फ्रेंड सोनू सिंह परमार को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.