5 July 2022
(Credit: Instagram/madhurijain)

अशनीर ग्रोवर की शादी को हुए 17 साल...मिलिए उनकी स्टाइलिश वाइफ से

(Credit: Instagram/madhurijain)

BharatPe के को-फाउंडर और शॉर्क टैंक इंडिया से फेमस हुए अशनीर ग्रोवर अक्सर चर्चा में रहते हैं.

(Credit: Instagram/madhurijain)

अशनीर ग्रोवर की वाइफ का नाम मधु जैन ग्रोवर है. 4 जुलाई यानी कल दोनों की शादी की 17वीं सालगिरह थी. इस मौके पर अशनीर ने एक पोस्ट शेयर की थी. 

(Credit: Instagram/madhurijain)

अशनीर ग्रोवर ने वाइफ के साथ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, '17 Years of being one ❤️! Happy Anniversary'

(Credit: Instagram/madhurijain)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी और अशनीर की मुलाकात 17 साल पहले 2006 में हुई थी.

(Credit: Instagram/madhurijain)

अशनीर ग्रोवर की वाइफ आंत्रप्रेन्योर हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.

(Credit: Instagram/madhurijain)

ट्रैवलिंग, फोटोग्राफी और एक्टिंग की शौकीन माधुरी जैन को स्टाइलिश ड्रेसेस पहनना काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/madhurijain)

अशनीर और माधुरी दोनों को घूमने का काफी शौक है इसलिए दोनों देश-विदेश घूमने जाते रहते हैं.

(Credit: Instagram/madhurijain)

अशनीर और माधुरी की यह फोटो बेल्जियम की है. अशनीर ने लाल पोलो टीशर्ट के साथ व्हाइट शॉर्ट, जूते और कैप कैरी किया है. वहीं माधुरी ने होजरी वाला स्लीवलेस टॉप और  मिनी स्कर्ट कैरी किया है.

(Credit: Instagram/madhurijain)

माधुरी जैन ने इस फोटो में शतरंज बोर्ड प्रिंट वाली ब्लैक एंड व्हाइट स्कर्ट और मिनी पोल्का डोट वाला टॉप कैरी किया है. गॉगल्स ने उन्हें स्टाइलिश लुक दिया है.

(Credit: Instagram/madhurijain)

माधुरी जैन ने इस फोटो में डिजाइनर लहंगा कैरी किया है जिससे उन्हें ट्रेडिशनल लुक मिला है.

(Credit: Instagram/madhurijain)

माधुरी और अशनीर ने इस फोटो में ब्लैक ड्रेस पहनी है जिसमें काफी अच्छे लग रहे हैं.

(Credit: Instagram/madhurijain)