असम में बाढ़ से हाहाकार, इंसानों से लेकर जानवर तक सब बेहाल, वीडियो में देखें तबाही

Byline: aajtak.in

22 June 2023

असम में इन दिनों भारी बारिश आफत बनी हुई है. यहां के 10 जिलों में करीब 1.2 लाख लोग  बाढ़ की तबाही झेल रहे हैं.

बक्सा, बारपेटा, दारंग, धेमाजी, धुबरी, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिलों में बाढ़ से 1,19,800 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. 

Credit: PTI

बाढ़ के चलते लोगों का आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. 

Credit: ANI

वीडियो में देखें कैसे लोग अपने पशुओं को पानी के बीच से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं. 

Credit: ANI

बाढ़ के चलते लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लबाड़ी के मोइरारंगा गांव के ज्योतिष राजबोंगशी ने कहा कि बाढ़ के कारण घर का सारा सामान नष्ट हो गया है. 

Credit: ANI

असम में आई बाढ़ से लगभग 750 गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं, नदियां खतरे कि निशान से ऊपर बह रही हैं. 

Credit: PTI

तमुलपुर जिले में बुधवार को बाढ़ के कारण दरंगा नदी पर बना पुल टूट गया.

Credit: PTI