बोरी में 90 हजार की 'चिल्लर' भरकर शोरूम पहुंचा शख्स, खरीदी स्कूटी
By: Saraswat Kashyap
22 मार्च 2023
असम के डारंग जिले में एक शख्स बोरी में 90 हजार की 'चिल्लर' भरकर शोरूम स्कूटी खरीदने पहुंचा.
मोहम्मद सैदुल हक नाम का शख्स गुवाहाटी में एक छोटी सी दुकान चलाता है. वो पिछले 5-6 से सालों से 5 और 10 रुपये के सिक्के जमा कर रहा था.
कई सालों से पैसों की बचत कर रहे सैदुल हक ने मंगलवार को सिक्कों की गिनती की और स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंच गया.
शोरूम के सेल्स एग्जिक्यूटिव्स यह देखकर हैरान रह गए कि सैदुल सिक्कों से भरी बोरी के साथ दोपहिया खरीदने के लिए उनके पास आया.
शोरूम के मालिक मनीष पोद्दार ने कहा, “स्कूटी खरीदने के लिए सैदुल 90,000 रुपये की राशि लेकर आया था.”
मनीष पोद्दार ने बताया कि शोरूम के वर्कर्स को उन सिक्के गिनने में घंटों लग गए. 90 हजार जमा करने के बाद उन्हें स्कूटी दे दी.
मोहम्मद सैदुल हक ने बताया कि उसका स्कूटी खरीदने का सपना था. इसलिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और राशि बचाई.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?