कहीं बाढ़ में बह गया ऑटो रिक्शा तो कहीं सांसद के घर में भरा पानी, देखें लाइव Video

17 July 2024

आधे से ज्यादा हिंदुस्तान में बारिश कम हो रही है लेकिन सैलाब कम नहीं है.

क्योंकि कहीं बारिश नहीं भी हो रही है तो नदियों में ऊपर से आने वाली बाढ़ पूरे इलाके को डुबो रही है.जहां बारिश हो रही है, वहां चंद मिनटों के अंदर सैलाब आ रहा है.

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक वीडियो सामने आई है.  जावरा कामनापुर गांव में रेणुका नाले पर एक पुलिया पानी में डूब गई. 

दो युवक बाइक लेकर पुलिया पार करने की कोशिश में बह गए. मौके पर मौजूद गांववालों ने दोनों युवकों को बाढ़ में बहने से बचा लिया. 

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में उफ़नती नदी में एक ट्रैक्टर फंस गया. ड्राइवर और किसान ने कूद कर जान बचाई.

ट्रैक्टर मक्का की फसल में दवाई छिड़कने गया था, आते वक्त अचानक सोंढुर नदी में बाढ़ आ गई. JCB की मदद से बाढ़ में फंसे ट्रैक्टर को निकाला गया.

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में किनवट तहसील के कुपटी गांव परिसर रात में हुई भारी बारिश के कारण अचानक नदी में आई बाढ़ में एक यात्री सहित ऑटो के बह जाने की चौंकाने वाली घटना घटी.

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई और जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद गौरव गोगोई को घरों में भी घुटने तक पानी भर गया है.