05 Sep 2024
Credit: Saraswat Kashyap
असम की गुवाहाटी पुलिस ने मनी ट्रेडिंग घोटाले के सिलसिले में असमिया कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस सुमी बोरा की तलाश शुरू की है.
Credit: Insta/phukanbishal
करोड़ों रुपये की हेराफेरी के आरोपी 22 साल के विशाल फुकन की गिरफ्तारी के बाद यह कदम उठाया गया है.
Credit: Insta/phukanbishal
गुवाहाटी के बेलतला में एक फ्लैट पर छापेमारी की गई, लेकिन एक्ट्रेस सुमी बोरा नहीं मिलीं. पुलिस को संदेह है कि फुकन की गिरफ्तारी के बाद वह भाग गई हैं, क्योंकि उनका फोन बंद है.
Credit: Insta/phukanbishal
विशाल ने निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश के जरिए 60 दिनों के भीतर 30% लाभ का वादा किया था, जिसे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
Credit: Insta/phukanbishal
विशाल ने राजस्थान में एक हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग में भारी खर्चा किया था.
Credit: Insta/phukanbishal
पुलिस का मानना है कि फुकन ने अपनी चचेरी बहन एक्ट्रेस सुमी बोरा की शादी में 1 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए. इसलिए उसकी गिरफ्तारी वित्तीय धोखाधड़ी की जांच का हिस्सा है.
Credit: Insta/phukanbishal
गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने डिब्रूगढ़ में विशाल फुकन के प्रबांजलि अपार्टमेंट स्थित फ़्लैट पर छापा मारकर लैपटॉप और बैग जब्त किए.
Credit: Insta/phukanbishal
उधर, डिब्रूगढ़ के बानीपुर में सिमी बोरा के घर में पर्याप्त रोशनी न होने के कारण तलाशी बाधित हुई.
Credit: Insta/phukanbishal
22 साल की उम्र में विशाल फुकन तीन कंपनियों का मालिक है और दुबई की लगातार यात्राएं करता है. साथ ही आलीशान गाड़ियां और हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल मेंटेन करता है.
Credit: Insta/phukanbishal
विशाल फुकन ने म्यूजिक में भी हाथ आजमाया था और एक म्यूजिक एल्बम वीडियो में भी दिखाई दिया था.
Credit: Insta/phukanbishal
गिरफ़्तारी के बाद फुकन का मेडिकल चेक-अप किया गया और आज उसे अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है.
Credit: Insta/phukanbishal