देश के सबसे लंबे समुद्री पुल-अटल सेतु पर कितना देना होगा टोल टैक्स?

12 Jan 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 जनवरी को मुंबई में 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु' का उद्घाटन करेंगे.

मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक (एमटीएचएल) का नाम अब 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु' रखा गया है.

यह देश का सबसे लंबा पुल है. यह मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा में लगने वाले समय को भी कम करेगा. 

आइए जानते हैं 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु' पर कितना देना होगा टैक्स

एक तरफ की यात्रा के लिए आपको 250 रुपये देने होंगे. वहीं, दो तरफ की यात्रा के लिए आपको 375 रुपये देने होंगे. डेली पास बनाने के लिए आपको 625 रुपये खर्च करने होंगे. मासिक पास के लिए आपको 12500 रुपये खर्च करने होंगे. 

कार

एक तरफ की यात्रा के लिए 400 रुपये खर्च करने होंगे. दो तरफ की यात्रा के लिए 600 रुपये खर्च करने होंगे. डेली पास के लिए 1000 और मासिक पास के लिए 20000 रुपये खर्च करने होंगे. 

LCV/मिनी बस

एक तरफ की यात्रा के लिए 830 रुपये, दो तरफ की यात्रा के लिए आपको 1245 रुपये खर्च करने होंगे. डेली पास के लिए 2075 और मासिक पास के लिए 41500 रुपये खर्च करने होंगे. 

बस/ 2 एक्सल ट्रक

एक तरफ की यात्रा के लिए आपको 905 रुपये देने होंगे. दोनों तरफ की यात्रा के लिए 1360 रुपये खर्च करने होंगे. डेली पास के लिए आपको 2265 रुपये खर्च करने होंगे. मासिक पास के लिए 45250 रुपये खर्च करने होंगे. 

MAV(3 एक्सल)

एक तरफ की यात्रा के लिए आपको 1300 रुपये, दो तरफ की यात्रा के लिए 1950 रुपये, डेली पास के लिए 3250 रुपये और मासिक पास के लिए 65000 रुपये खर्च करने होंगे. 

MAV(4 से 6 एक्सल)

एक तरफ की यात्रा के लिए आपको 1580 रुपये, दो तरफ की यात्रा के लिए 2370 रुपये, डेली पास के लिए 3950 रुपये और मासिक पास के लिए 79000 रुपये खर्च करने होंगे. 

ओवरसाइज व्हीकल

अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.