आज प्रधानमंत्री मोदी अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे. अटल सेतु देश का सबसे बड़ा पुल है.
Credit: PTI
इसे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक यानी अटल सेतु नाम दिया गया है.
Credit: PTI
ये देश का सबसे बड़ा समंदरी पुल है, जिसकी लंबाई करीब 22 किमी है.
Credit: PTI
अटल बिहारी शिवड़ी नावा शेवा अटल सेतु 17 हजार आठ सौ करोड़ की लागत से बना है. इसे इंजीनयरिंग का करिश्मा बताया जा रहा है.
Credit: PTI
अटल सेतु 6 लेन समुद्री लिंक है यानी दोनों तरफ 3-3 लेन में वाहनों चल सकेंगे.
Credit: PTI
दोनों तरफ 1-1 इमरजेंसी लेन भी हैं. ब्रिज की कुल लंबाई 21.8 किलोमीटर है.
Credit: PTI
समुद्र पर 16.5 KM और तट के पास लैंड पर 5.5 KM पर यह ब्रिज बना है.
Credit: PTI
इस पर गाड़ियों की आवाज कम होगी ताकि समंदरी जीवों को नुकसान कम हो.
Credit: PTI
लोगों को इस पुल का फायदा भी बहुत होगा. सबसे बड़ा फायदा ये कि पनवेल और उरन के लोग सिर्फ बीस मिनट में मुंबई पहुंच सकते है.
Credit: PTI