इंजीनयरिंग का करिश्मा है देश का सबसे लंबा समंदरी पुल, देखें शानदार फोटोज

12 Jan 2024

Credit: PTI

आज प्रधानमंत्री मोदी अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे. अटल सेतु देश का सबसे बड़ा पुल है.

Atal Setu Photos

Credit: PTI

इसे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक यानी अटल सेतु नाम दिया गया है. 

Atal Setu Photos

Credit: PTI

ये देश का सबसे बड़ा समंदरी पुल है, जिसकी लंबाई करीब 22 किमी है.

Atal Setu Photos

Credit: PTI

अटल बिहारी शिवड़ी नावा शेवा अटल सेतु 17 हजार आठ सौ करोड़ की लागत से बना है. इसे इंजीनयरिंग का करिश्मा बताया जा रहा है.

Atal Setu Photos

Credit: PTI

अटल सेतु 6 लेन समुद्री लिंक है यानी दोनों तरफ 3-3 लेन में वाहनों चल सकेंगे.

Atal Setu Photos

Credit: PTI

दोनों तरफ 1-1 इमरजेंसी लेन भी हैं. ब्रिज की कुल लंबाई 21.8 किलोमीटर है.

Atal Setu Photos

Credit: PTI

समुद्र पर 16.5 KM और तट के पास लैंड पर 5.5 KM पर यह ब्रिज बना है. 

Atal Setu Photos

Credit: PTI

इस पर गाड़ियों की आवाज कम होगी ताकि समंदरी जीवों को नुकसान कम हो.

Atal Setu Photos

Credit: PTI

लोगों को इस पुल का फायदा भी बहुत होगा. सबसे बड़ा फायदा ये कि पनवेल और उरन के लोग सिर्फ बीस मिनट में मुंबई पहुंच सकते है.

Atal Setu Photos

Credit: PTI