काला कुर्ता, सफेद गमछा, और वही पुरानी हनक, ऐसे जेल से बाहर आया अतीक 

By Aajtak.in

March 26, 2023

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकली पुलिस.

काले रंग के कुर्ते में काफी समय बाद  दिखा अतीक अहमद, सिर पर  बांध रखा था सफेद गमछा.

6 गाड़ियों के काफिले में उसे यूपी  के प्रयागराज लाया जा रहा है.

अतीक अहमद को 45 पुलिसवालों की  टीम प्रयागराज लेकर आ रही है.

DCP रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में प्रयागराज लाया जा रहा है अतीक अहमद.

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है  अतीक अहमद, सोमवार को  प्रयागराज पहुंचेगी पुलिस टीम

अतीक को गुजरात के साबरमती जेल से लाने के लिए सड़क मार्ग चुना गया है.

जेल से निकलने से पहले अतीक का मेडिकल टेस्ट , 30 घंटे का सफर.