माफिया डॉन अतीक अहमद को बड़ा झटका, एक और गुर्गे का हुआ एनकाउंटर.

By Aajtak.in

17 March 2023

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गए अतीक अहमद के गुर्गे वहीद अहमद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

बांदा पुलिस के साथ हुई थी वहीद की मुठभेड़, उसने पुलिस टीम पर किया था हमला.

अरबाज के पिता के जरिए अतीक अहमद और उसके अन्य गुर्गों के संपर्क में वहीद अहमद आया था. वह रंगदारी वसूलने का काम करता था.

बांदा जेल में अतीक का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम सजा काट रहा था. उस दौरान वहीद ने उसकी जरूरतें पूरी करता था. वह लोगों को गुड्डू से मिलवाने का काम करता था.

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अरबाज का पुलिस ने 27 फरवरी को एकाउंटर कर दिया था. 

6 मार्च को उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला आरोपी विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी भी एकाउंटर में मारा गया था. उमेश पाल हत्याकांड के दो दोषी अब तक मारे जा चुके हैं.

24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. मामले में अतीक अहमद के बेटे, पत्नी, भाई समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्द किया गया था.