By Aajtak.in
उमेश पाल हत्याकांड में पिछले 49 दिन से यूपी पुलिस और एसटीएफ को असद की तलाश थी.
24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज में गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी.
असद पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
बेटे के मौत की खबर सुनकर फूट-फूट कर रोने लगा माफिया डॉन अतीक अहमद.
यूपी पुलिस ने शूटर गुड्डू मुस्लिम की तलाश भी तेज कर दी है.
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार चल रही है. यूपी पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
अतीक की बहन आयशा नूरी को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है.
आयशा नूरी के पति अखलाक अहमद को पुलिस ने 6 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया था.
यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली चलाने वाले विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी का भी एनकाउंटर किया था.
अतीक अहमद के करीबी अरबाज को 27 फरवरी को पुलिस ने ढेर कर दिया था.