अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर यहां जश्न का माहौल, देखिए वीडियो
25 August 2023
उत्तर प्रदेश के चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि जेल से रिहा हो गई हैं.
इस खुशी में महाराजगंज के नौतनवां कस्बे में पूर्व मंत्री के आवास पर समर्थकों की भीड़ लग गई. उनके प्रशंसकों नेढोल बजाकर जश्न मनाया.
देखें जश्न मनाने का वीडियो...
कवियत्री मधुमिता शुक्ला मर्डर केस में 24 अक्टूबर 2007 को देहरादून की विशेष अदालत ने अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
आज यानी कि 25 अगस्त को अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी 25-25 लाख के निजी मुचलके और 25-25 लाख के 4 जमानतदार की जमानत पर छोड़े गए.
इस मामले में मधुमिता शुक्ला की बहन सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचीं और रिहाई के आदेश पर रोक लगाने की गुहार लगाई. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया.