पुलिस पर हमला, खालिस्तान की मांग, गृहमंत्री को धमकी...

By: Aajtak.in

Photo: PTI

23 February 2023

पंजाब के अमृतसर में 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 

CREDIT-

Photo: PTI

गिरफ्तारी के विरोध में अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला पुलिस स्टेशन पर तलवार और बंदूक से हमला कर दिया. इसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए.

हमले में डीएसपी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुआ यह बवाल शाम छह बजे तक चला.

गुरुवार की सुबह 10.30 बजे अमृतपाल सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ अमृतसर में अपने पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा से अजनाला की ओर विरोध मार्च शुरू किया. अमृतपाल ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि पुलिस ने समर्थकों को जगह-जगह रोका है.

गुरुवार की दोपहर 12.30 बजे प्रदर्शनकारी अजनाला पहुंचे, जहां थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर लगे बैरीकेडिंग के पास मौजूद पुलिस से भिड़ गए.

शाम 5:30 बजे अमृतपाल सिंह और अजनाला पुलिस के बीच बैठक हुई. पुलिस अमृतपाल सिंह द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर लवप्रीत तूफान को रिहा करने के लिए सहमत हो गई. शाम 6 बजे पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी थाने से चले गए.

इसके बाद शाम 6 बजे पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी थाने से चले गए. प्रदर्शनकारियों ने फैसला किया है कि वे लवप्रीत तूफान के रिहा होने तक गुरुद्वारे में रहेंगे.