क्रिसमस से पहले बर्फ की मोटी चादर से ढंकी औली की वादियां, देखें वीडियो

24 Dec 2024

Credit: Pinterest

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में जमकर बर्फबारी हो रही है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल और स्की रिजॉर्ट औली में हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. 

औली की वादियां में तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से पेड़ पौधे मकान रास्ते सब कुछ यहां बर्फ की आगोश में है.

बर्फबारी के बाद औली का नजारा अपने आप में बहुत ही खूबसूरत है.

पर्यटकों को बर्फबारी का लंबे समय से इंतजार था. बर्फबारी के बाद स्थानीय होटल व्यवसायियों के चेहरे पर भी खुशी दिख रही है. 

वहीं, कल क्रिसमस है और इस समय वीकेंड के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के औली आ रहे हैं.

ऐसे में उनके लिए यह बर्फबारी किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि अब औली की वादियां बर्फ से लद चुकी है.