सास-बहू का हाई वोल्टेज ड्रामा, थाने के सामने एक दूसरे को पीटा

By: Aajtak.in

April 1, 2023

उत्तर प्रदेश के औरैया में दो महिलाएं थाने के सामने एक दूसरे से भिड़ गईं. एक दूसरे के बाल खींचे, मारा-पीटा और चांटे भी बरसाए.

हैरानी की बात ये रही कि जब दोनों महिलाएं एक दूसरे के पीट रही थीं तो उस समय कई पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे.

दरअसल, बिधूनी के रहने वाले एक दंपति के बीच निजी कारणों से विवाद चल रहा था. जिसके बाद पत्नी अपने बेटे को लेकर मायके में रह रही थी.

लेकिन कुछ दिन पहले उसका पति बेटे को अपने साथ लेकर चला गया. इसी बात की शिकायत करने महिला अपनी मां को साथ लेकर थाने पहुंची थी.

जब उसने पूरी बात पुलिस वालों को बताई तो उन्होंने महिला के पति को थाने बुलाया. पति के साथ महिला की सास भी थाने पहुंची.

लेकिन जैसे ही दोनों थाने पहुंचे, महिला अपनी सास पर टूट पड़ी. जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई.

थाने में मौजदू पुलिसकर्मियों ने दोनों को महिलाओं को बड़ी मुश्किल से अलग करवाया.