28 Feb 2025
रिपोर्ट: मनमिंदर अरोड़ा
हिमाचल (Himachal) की लाहौल घाटी (Lahaul Valley) में एक गांव में हिमखंड गिरा है, इसके बाद नाले में बर्फीला सैलाब आ गया.
Photos: Screengrab
यह घटना लाहौल स्पीति के कैन गांव की है, यहां नाले में पानी की जगह तेजी से बर्फ बहती नजर आई.
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय लोग डर के साए में हैं.
क्षेत्र में बीते तीन दिनों से भारी बर्फबारी जारी है. कई इलाकों में 3 फीट से अधिक बर्फ जमा हो चुकी है.
बर्फबारी और हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए लाहौल स्पीति के सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने को कहा गया.
भारी बर्फबारी के कारण 53 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हो गए. लोग पीने के पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं.
डीसी लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने लोगों को सावधान रहने और घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और हिमखंड गिरने की संभावना जताई, हाई अलर्ट जारी किया गया है.
हिमखंड गिरने का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें बर्फ का सैलाब नाले में बहते हुए देखा जा सकता है.