सोनमर्ग के सरबल क्षेत्र में हुआ हिमस्खलन, मशीनों से हटाई जा रही सड़कों पर जमी बर्फ

29 April 2024

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से वहां के स्थानीय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 

हाल ही में सोनमर्ग के सरबल इलाके में हिमस्खलन हुआ, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब एक जलधारा अवरुद्ध हो गई. 

स्थानीय प्रशासन मशीनों की मदद से हिमस्खलन को हटाने और जलधारा को बहाल करने के प्रयास में लगा हुआ है. 

सोनमर्ग के सरबल क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी की वजह से चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. वहीं प्रशासन मशीनों की मदद से सड़कों पर जमी बर्फ को हटाने की कोशिशों में जुटा हुआ है. 

सोनमर्ग के सरबल इलाके में हुए हिमस्खलन से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.