हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है.
लाहौल स्पीति में अटल सुरंग वाली सड़क पर भारी बर्फबारी के बाद यातायात प्रभावित हुआ.
वहीं, चंबा और पांगी जिले में ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आई है.
हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन तक हुई बर्फबारी के बाद अब हिमस्खलन और ग्लेशियर टूटने का दौर शुरू हो गया है.
चंबा जिले के पांगी में ग्लेशियर टूटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
चंबा के उपायुक्त दुनीचंद राणा ने बताया कि चंबा जिले में हिमस्खलन की खबरें हैं. भरमौर और पांगी घाटियों में ग्लेशियर पिघल रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश आज यानी 28 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने वाला है. डिटेल्स नीचे जानिए.