Byline: शिल्पी सेन
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. माना जा रहा है कि 1 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होगा.
राम मंदिर निर्माण की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें, राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के निर्माण का काम पूरा हो चुका है.
जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें देखा जा सकता है कि मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार हो चुका है.
राम मंदिर ट्रस्ट ने अक्टूबर महीने तक ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा था.
इसके बाद 22 अप्रैल को ट्रस्ट की ओर से नई तस्वीरें जारी कर जानकारी दी गई कि मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है.
तीन साल पहले 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कर मंदिर की नींव रखी थी. अब मंदिर के भूतल का कार्य पूरा है.
बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2023 तक खिड़की दरवाजों और फर्श समेत मंदिर की फर्निशिंग का कार्य पूरा हो जाएगा.